हाथरस के युवा सैंकी शर्मा (Sanky Sharma) ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने गांव का नाम किया रोशन, हॉबी को बनाया अपना कैरियर

Date:

Share post:

अहम किरदार के साथ एक्शन डायरेक्टर के तौर पर फिल्म में कर रहे काम, जनपद हाथरस के गांव चंदपा के सैंकी शर्मा (Sanky Sharma)

The Era of 1990 Crew Members with actor Sanky Sharma
The Era of 1990 Crew Members with actor Sanky Sharma

जनपद हाथरस के युवा आज कहीं भी किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। इसे एक बार फिर जनपद हाथरस के गांव चंदपा के रहने वाले सैंकी शर्मा (Sanky Sharma) ने अपनी काबिलियत के दम पर साबित किया है। हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे युवा की जिसने अपनी हॉबी को अपना कैरियर बनाया और उसमें सफलता हासिल की है।

सैंकी शर्मा एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके पिता प्रशांत कुमार शर्मा एक सरकारी कर्मचारी है। सैंकी शर्मा की शुरुआती शिक्षा हाथरस के एस एस डी पब्लिक स्कूल से हुई है। उसके बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उन्होंने दयालबाग यूनिवर्सिटी आगरा से की लेकिन उन्होंने इसे प्राथमिकता न देकर अपने हुनर को समझा और उसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने मुंबई निकल गए।

कोरोना के बाद 2021 के शुरूआत में ही सैंकी ने मुंबई का रुख कर लिया। दो साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद उनकी पहली फिल्म द एरा ऑफ 1990 एक आर्टिस्ट के रूप में 3 मार्च को 2023 को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में सैंकी मुख्य भूमिका कर रहे अर्जुन मन्हास के दोस्त के रूप में सेकंड लीड रोल में उनके साथ नजर आ रहे है। साथ ही सैंकी ने एक्शन डायरेक्टर  के तौर पर भी फिल्म में काम किया है।

फिल्म द एरा ऑफ 1990 का ट्रेलर लॉन्च जनवरी माह में मुंबई में फिल्म कलाकारों और क्रू मेंबरों की उपस्थिति में हो चुका है। फिल्म का निर्देशन शाहिद काजमी ने किया है।

बॉडी डबल के रूप में की कैरियर की शुरुआत

The Era of 1990 actor Sanky sharma with Tiger Shroff
The Era of 1990 actor Sanky sharma with Tiger Shroff
सैंकी ने अपने कैरियर की शुरुआत मुंबई जाकर बॉडी डबल के रूप में की और वह अब तक लगभग 12 फिल्मों में बॉडी डबल के रूप में काम कर चुके है। सैंकी ने ज्यादातर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बॉडी डबल के रूप में काम किया है। सैंकी ने अभी तक ज्यादातर जाने माने कलाकार जूनियर एनटीआर, धनुष, नागार्जुन और पवन कल्यान आदि के साथ काम किया है। हाल में ही ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नागार्जुन की फिल्म घोस्ट में भी सैंकी ने नागार्जुन के बॉडी डबल के रूप में काम किया है।

3 मार्च को रिलीज हो चुकी है सैंकी शर्मा की (Sanky Sharma) फिल्म द एरा ऑफ 1990

जाने माने निर्देशक शाहिद काजमी निर्देशित फिल्म द एरा ऑफ 1990 सिनेमाघरों में 3 मार्च को रिलीज हो चुकी है। शाहिद काजमी लगभग 22 फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं और उन्हें अभी तक 5 फिल्मफेयर पुरुस्कारों के लिए नामंकित किया गया है। फिल्म में मुख्य कलाकारों में अर्जुन मन्हास, सारा खान, सैंकी शर्मा (Sanky Sharma), मीर सरवर, आरती भगत आदि नजर आयेंगे।
निर्देशक शाहिद काजमी के अनुसार बॉलीवुड इंडस्ट्री ऑनलाइन पायरेसी से काफी प्रभावित है। फिल्म की कहानी फिल्म पायरेसी घोटाले पर आधारित है फिल्म की पृष्ठभूमि 1990 के दशक की है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे म्यूजिक और फिल्म पायरेसी का क्षेत्र कितना विस्तृत है और वह कैसे इंडस्ट्री के लिए नुक़सान देह साबित हो रहा है। फिल्म की कहानी शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधकर रखेगी। फिल्म में सभी पहलुओं पर काम किया गया है।
फिल्म की कहानी में एक्शन, रोमांस, सस्पेंस को इस तरह से समायोजित किया की दर्शक फिल्म के साथ बंधे रहें। सभी किरदारों ने अपना सौ प्रतिशत दिया है। फिल्म में किए गए खतरनाक एक्शन सभी ने बिना किसी हार्नेस के किए है। जिसके कारण कलाकारों को कई बार चोटें भी आई। फिल्म का निर्माण जगजीत सिंह और शाहिद काजमी द्वारा शाहिद काजमी फिल्म्स और एच एस रिस्साम प्रोडक्शन के बैनर तले हुआ है।

सैंकी की सफलता पर परिवार को बहुत खुशी

सैंकी शर्मा
द एरा ऑफ 1990 : सैंकी शर्मा
सैंकी शर्मा (Sanky Sharma) के परिवार के सभी लोग उनकी सफलता पर बहुत खुश है। सैंकी के पिता ने बताया कि सैंकी का ऑफिशियल नाम लोकेश शर्मा है। सैंकी ने कभी भी किसी तरह की कोई शिक्षा एक्टिंग और  एक्शन करने की नहीं ली है लेकिन उसकी बचपन से ही उछल कूद करने की आदत ने ही उसे अपना कैरियर चुनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बताया मुंबई जाने से पहले सैंकी का चयन लोको पायलेट के लिए हो गया था लेकिन उसने घर पर किसी को नही बताया और काफी समय बाद इस बारे में घर के सदस्यों को मालूम पड़ा।
साथ ही इसी परिवार एक और सदस्य सैंकी शर्मा (Sanky Sharma) से प्रभावित होकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सैंकी शर्मा (Sanky Sharma) के छोटे भाई जयंत शर्मा उर्फ गोल्डी शर्मा भी हॉलीवुड फिल्मों में वीएफएक्स आर्टिस्ट के रूप में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें – Brahmastra। ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 : शिवा । रिलीज़ से पहले ही रनवीर कपूर के कारण विवादों का बनी हिस्सा, कहीं यह फिल्म प्रमोशन का हिस्सा तो नहीं

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

How To Remember What You Study With 8 Great Points : पढ़ा हुआ हमेशा कैसे याद रखें के लिए 8 अत्यधिक बिंदु

जब कभी भी आप पढाई करने बैठते होगे, तब आपको पढ़ा ( Study ) हुआ याद करने में...

Know What Happens By Crying With 4 Best Tips : रोने से क्या होता है जानिए 4 श्रेष्ठ उपायों के साथ

आँसू ( Crying ) भावनाओं की एक वैश्विक भाषा है, जो अक्सर तब बहते हैं जब शब्द यह...

7 Best Ways To Bring Energy In The Body : शरीर में फुर्ती लाने के 7 अच्छे उपाय

आज की बदलती दुनिया में लोग अपने कामों में इतने व्यस्थ हो गए है की उनके शरीर में...

7 Best Ways to Get Good Thoughts ( In 2023 ) : मन में अच्छे विचार कैसे लाये के लिए 7 श्रेष्ट तरीके

ज्यादातर लोग इसी बात को लेकर परेशान रहते हैं, कि वह चाहे कितनी भी कोशिश कर लें परंतु...