5 अप्रैल को परीक्षा परिणाम (UP Board Result 2023) आने वाली खबर थी झूठी, यूपी बोर्ड सचिव ने किया खुलासा
नहीं हों परीक्षार्थी वायरल हो रही फर्जी ख़बरों से भ्रमित, अभी नहीं जारी किया है उत्तर प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा परिणामों का समय
सार
UP Board Result 2023: प्रदेश और प्रदेश के बाहर के लाखों परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं छात्रों को अपनी परीक्षा का परिणाम बहुत ही जल्द देखने को मिलेगा। UPMSP के सचिव ने कहा वर्तमान में परीक्षा परिणाम को लेकर तरह तरह कि अफवायें उड़ रही हैं, उन पर छात्र ध्यान नहीं दें।
विस्तार
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस वर्ष परीक्षा के साथ साथ मूल्यांकन में भी काफी शीघ्रता का परिचय दिया है। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च से प्रारंभ कराया था और उसे अपने तय समय सीमा में ही समाप्त करा दिया है। अब बोर्ड परीक्षा परिणाम (UP Board Result 2023) की तैयारिओं में जुट गया है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बहुत ही जल्द घोषित करेगा लेकिन हाल में अभी कोई भी इस सम्बन्ध में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं है। माना जा रहा है कि अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह या मई माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम आने की संभावना है।
रजिल्ट को लेकर वायरल हुई फेक न्यूज़ (UP Board Result 2023 Fake News)
उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर हाल में वायरल हुई जिसमें 5 अप्रैल को परीक्षा परिणाम आने का दावा किया गया था। यह खबर पूरी तरह से फर्जी थी। जिसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने किया है इसलिए छात्रों को ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देगा।
दिव्यकांत शुक्ला ने परीक्षा परिणाम की फर्जी तारीख को लेकर वायरल हो रही खबर को लेकर कहा कि जो लोग इस तरह कि फर्जी खबर को फैला रहे हैं, और छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आखिर कब जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम (UP Board Result 2023 10th and 12th Date)
इस वर्ष परीक्षा परिणाम को लेकर उत्तर प्रदेश बोर्ड का दावा था कि वह परीक्षा के 40 दिन के अन्दर परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। अगर ऐसा होता है तो यह पिछले दस वर्षो के आंकड़ों को तोड़ देगा और यह पिछले 10 सालों में सबसे शीघ्र जारी होने वाला परीक्षा परिणाम होगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम सम्बन्ध में कोई भी अधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, परन्तु माना जा रहा है कि बोर्ड अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह या मई माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी करने का प्रयास कर रहा है।
कैसे देखेंगे परीक्षार्थी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम (How to Download UP Board 10th and 12th UP Board Result 2023)
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/Default.aspx पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकेंगे। अधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर दर्ज करने के बाद परीक्षा परिणाम या रिजल्ट चेक कर पाएंगे। परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
UP Board Result 2023: मोबाइल पर ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम
स्टेप 1 – सबसे पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट https://results.upmsp.edu.in/Default.aspx पर जाएं।
स्टेप 2 – इसके बाद यूपी बोर्ड हाईस्कूल या इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम या रजिल्ट ऑप्शन के बटन को क्लिक कर दें।
स्टेप 3 – अपने रोल नंबर से जुड़ी जानकारी भरकर सब्मिट के विकल्प को चुनें।
स्टेप 4 – यूपी बोर्ड रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।