प्रसिद्द निर्देशक जेम्स कैमरून (JAMES CAMERON) द्वारा निर्देशित फिल्म अवतार: द वे ऑफ़ वाटर आखिर 16 दिसंबर 2022 में USA के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
AVATAR फिल्म का पहला भाग 18 दिसंबर 2009 को 3Dमें रिलीज हुआ जिसकी प्रोडक्शन लागत लगभग 237 करोड़ थी
AVATAR का पार्ट 2 वर्ष 2014 में रिलीज होना था लेकिन फिल्म की स्क्रिप्ट, प्री- प्रोडक्शन एवं विसुअल इफ़ेक्ट के चलते फिल्म की रिलीज डेट बार बार चेंज होती रही
वर्ष 2014 से 8 बार रिलीज डेट चेंज होने के बाद आखिर फिल्म दिसंबर 2022 में सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी
अवतार: द वे ऑफ़ वाटर फिल्म में मुख्य भूमिका में सैम वर्थिंगटन (SAM WORTHINGTON), जोय सलदाना (ZOE SALDANA) के साथ इस बार केट विंसलेट (KATE WINSLET) भी नजर आयेंगी
अवतार: द वे ऑफ़ वाटर फिल्म इस बार REALD 3D, DOLBY CINEMA, IMAX एवं IMAX 3D फॉरमेट में रिलीज होगी