Site icon Naarad News

2000 Note Secret News: आरबीआई ने अचानक किया 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर

आखिर क्यों किया आरबीआई ने 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर

आखिर क्यों एक बार फिर आरबीआई ने 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला लिया। इसको लेकर तरह तरह के सवाल लोगों के जहन में घूम रहे हैं लेकिन इन सवालों के जबाब किसी के पास पूर्ण तथ्यों के साथ नहीं हैं।

2000 का नोट जो अब प्रचलन से बाहर होने जा रहा है

भारतीय रिजर्व बैंक ने अचानक ही 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का आदेश जारी कर सबको चौका दिया है। हालाँकि आरबीआई ने 2018-19 में ही दो हजार रुपये के नोट को छापना बंद कर दिया था। आदेश के अनुसार सितंबर तक ये नोट वैध रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से दो हजार रुपये के नोट को ग्राहकों को जारी करना बंद कर दें।

आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे। इस बीच 23 मई से लेकर ३० सितम्बर तक बैंक से नोट को बदला या जमा किया जा सकता है। बैंक से एक बार में 2000 नोट के 20000 रुपये बदले या जमा किये जा सकते हैं यानी जिनके पास इस समय दो हजार रुपये के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। बता दें कि 8  नवंबर 2016 की मध्य रात्रि में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट प्रचलन में लाया गया था। नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे।

भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले को लेकर राजनैतिंक पार्टियों के पदाधिकारियों के विचार भी अलग है उनके हिसाब से 2000 रुपये के नोट का प्रचलन से वाहर करना जनता के हित में नहीं है। कितना रुपया इन नोटों को प्रिंट करने में खर्च हुआ, वह सब व्यर्थ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने आखिर पहले क्यों इन नोटों को प्रिंट किया और प्रचलन में लेकर आयी फिर क्यों बंद किया। यह सब अनसुलझे सवाल है।

आखिर आरबीआई ने ऐसा क्यों किया?  इसके पीछे केंद्र सरकार की क्या मंशा है?  समझाने की कोशिश करते हैं

बहुत से लोगों से अलग अलग बात करने पर बहुत सारी बातें सामने आयीं लेकिन हम यह कह नहीं सकते कि क्या सही है और क्या गलत….

यह भी पढ़ें – लाखों छात्रों का होने जा रहा इंतजार समाप्त, जल्द यूपी बोर्ड जारी करेगा परीक्षा परिणाम

                   2000 Rupee Note: 2,000 रुपये के नोट पर आया रिजर्व बैंक का अपडेट, आप भी जानिए

Exit mobile version